कोटा / महिला में कोरोना के लक्षण नहीं, फिर भी लगातार 4 टेस्ट पॉजिटिव, डॉक्टर हैरान

राजस्थान के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। राजस्थान में गुरुवार को 131 नए संक्रमित मामले सामने आ चुके है। इनमें झालावाड़ में 69, पाली में 13, भरतपुर में 12, कोटा में 8, झुंझुनू और कोटा में 7-7, चूरू और नागौर में 5-5, दौसा में 4 और अजमेर में 1 संक्रमित मिला। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7947 पहुंच गया। वहीं, आज यानि गुरुवार को 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, करौली, नागौर में एक-एक मरीज की जान गई। वहीं, दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की जान भी इलाज के दौरान गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से मौतों का कुल आंकड़ा 179 पर पहुंच गया।

कोटा में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है। आज यहां 8 नए मरीज सामने आए इसके साथ ही यहां कोरोना कुल मरीज 422 तक पहुंच गए है। वहीं, अब तक कोटा में 16 लोगों की मौत हो गई है।

महिला में कोरोना के लक्षण नहीं, फिर भी 4 रिपोर्ट पॉजिटिव

कोटा में सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित महिला की स्थिति से डॉक्टर भी हैरान हैं। महिला की लगातार 4 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जबकि उसे कोरोना से जुड़ा कोई लक्षण नहीं है। अब उसे यूरीन से जुड़ी एक नई समस्या सामने आ रही हैं, जिसका कोविड से जुड़ी किसी भी गाइडलाइन या रिसर्च में उल्लेख नहीं है। मेडिसिन विभाग की सीनियर प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी शारदा ने बताया कि 35 साल की महिला की पहली रिपोर्ट 10 मई को पॉजिटिव मिली थी। उसने रैंडम सैंपलिंग के लिए टीम को सैंपल दिया था। हालांकि उसे तब भी कोई लक्षण नहीं था, सिर्फ एक दिन पहले हल्का सिरदर्द जरूर हुआ था। इसके बाद 14, 18 व 22 मई को तीन बार उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव रही।

राज्य में सभी 33 जिलें संक्रमित

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1911 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1358 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 523, कोटा में 422, डूंगरपुर में 332, नागौर में 421, पाली में 394, अजमेर में 311, झालावाड़ में 204, चित्तौड़गढ़ में 175, भरतपुर में 165, सीकर में 164, टोंक में 163, जालौर में 154, सिरोही में 141, राजसमंद में 135, भीलवाड़ा में 134, झुंझुनूं में 109, बीकानेर में 94, बाड़मेर में 92, चूरू में 90, बांसवाड़ा में 85, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए) मरीज मिले हैं।

दौसा में 50, अलवर में 51, धौलपुर में 45, सवाई माधोपुर में 19, हनुमानगढ़ में 21, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 12 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 8 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 5, बूंदी में 1 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 13 लोग पॉजिटिव मिले।