केरल ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में मिले 17,481 कोरोना संक्रमित; 106 लोगों की हुई मौत

कोरोना की दूसरी लहर देश के अन्य हिस्सों में भले ही कमजोर पड़ गई हो लेकिन केरल में इसका असर लगातार बढ़ रहा है। देश के लिए फिलहाल केरल चिंता का सबब बना हुआ है। बीते दिन यानि बुधवार को यहां 17,481 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह पिछले डेढ़ महीने में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 3 जून को 18,853 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

केरल में बुधवार को 17,481 लोग संक्रमित पाए गए। 14,131 लोग ठीक हुए और 106 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 32.05 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 30.59 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 15,618 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 1.29 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

केरल में मंगलवार को 16,848 लोग संक्रमित पाए गए। 12,052 लोग ठीक हुए और 104 लोगों की मौत हो गई।

दो दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केरल में एक फिर संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन सिर्फ शनिवार 24 और रविवार 25 जुलाई को रखा गया है। केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, 24 और 25 जुलाई (शनिवार और रविवार) को 12 और 13 जून 2021 को जारी दिशा निर्देशों के साथ पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और हफ्ते के लिए जारी रहेंगी, क्योंकि औसत जांच संक्रमण दर 10% से ऊपर बनी हुई है। मुख्यमंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब बकरीद से पहले संक्रमण के उच्च दर वाले इलाकों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के राज्य सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने अनुचित करार दिया था।