कर्नाटक / कोरोना संक्रमण ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज सामने आए 515 नए मरीज; 4,835 हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

देश में अनेक क्षेत्र खुलने के बीच कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और पिछले एक सप्ताह में करीब 61,000 मामलों का उछाल आया है जिसके बाद चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों को लगता है कि अगर हालात नियंत्रण से बाहर हुए तो लॉकडाउन फिर लगाना पड़ सकता है।

उधर कर्नाटक में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 500 से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 हजार 835 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संक्रमण के नए 515 मामलों में से 482 संक्रमित दूसरे राज्यों से लौट कर आए लोग हैं। इनमें से 471 लोग महाराष्ट्र से कर्नाटक वापस आए हैं। उडुपी जिले में आज कोरोना वायरस संक्रमण के दो सौ से अधिक मामले सामने आए। जिले में अब तक 768 मामले सामने आ चुके हैं।

बता दे, देश में आज कोरोना के 9 हजार 279 नए मामले सामने आए और 286 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,36,001 हो गई है वहीं, 6 हजार 649 मौतें अब तक हो चुकी है।