राजस्थान: जयपुर में रिकॉर्ड 4902, जोधपुर में 2602 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में 164 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां शुक्रवार को 18 हजार 231 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। वहीं, 16,930 मरीज रिकवर भी हुए। प्रदेश में अब तक 7.20 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5.16 लाख मरीज रिकवर हो गए है। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केस 1.99 लाख हो गए है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 71% है।

प्रदेश में कोरोना से राजधानी जयपुर सहित छह जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इनमें जयपुर में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4 हजार 902 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। पिछले 14 महीने में जयपुर का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में जयपुर में 48 लोगों ने दम तोड़ा। जबकि 796 लोग रिकवर भी हुए। जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 48 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, कुल 1068 लोगों की कोरोना से जान गई है।

इसी तरह, जोधपुर में 2 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। यहां 20 लोगों की मौत हुई, जबकि 2019 लोग रिकवर हुए। जोधपुर में अब तक 796 मौत हो चुकी है। यहां 25 हजार 360 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा उदयपुर में 1002 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 8 हजार 608 रिकवर हो गए।