हिमाचल / गर्भवती महिला के संपर्क में आए 10 लोग निकले कोरोना संक्रमित

हिमाचल के सिरमौर जिले के नाहन शहर का गोविंदगढ़ मोहल्ला कोरोना संक्रमण का केंद्र बन गया है। शुक्रवार को भी मोहल्ला से 13 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिला सिरमौर में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 8 से बढ़कर 18 हो गई है। हालाकि, 33 लोग ठीक होकर घर भी लौट गए हैं। वहीं, दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला के संपर्क में आए 10 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में एक साथ कोरोना संक्रमण के इतने अधिक मामले पहली बार आए हैं। संक्रमितों में 2 बच्चियां, 3 महिलाएं और 5 पुरूष बताए जा रहे हैं। इनमें महिला का पति भी शामिल हैं।

पंजाब से आए लोगों की वजह से महिला हुई संक्रमित

दो दिन पहले गोविंदगढ़ मोहल्ला की एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। बताया जा रहा है कि जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में महिला एक शादी में शामिल हुई थी। बरात पंजाब से आई थी। वहीं, महिला का भाई भी उससे मिलने आया था। ऐसे में प्रशासन को आशंका है कि पंजाब से आए लोगों में से ही कोई संक्रमित व्यक्ति यहां पहुंचा। जिनके संपर्क में आने से महिला संक्रमित हुई।

महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गोविंदगढ़ मोहल्ला में रैंडम सैंपलिंग शुरू की थी। कुल 14 सैंपल लिए गए थे। शुक्रवार को डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आई रिपोर्ट में 10 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी लोग गोविंदगढ़ मोहल्ला से ही है। लिहाजा, महिला के संपर्क में आने से ही लोग संक्रमित हुए होंगे।