हरियाणा: पानीपत में पिछले तीन दिन से रोजाना मिल रहे 200 से अधिक कोरोना मरीज, 60 से अधिक बच्चे भी संक्रमित

हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) जिले में कोरोना विराट रूप लेता जा रहा है। पिछले तीन दिन से 200 से अधिक कोरोना संक्रमित केस रोजाना मिल रहे हैं, जो बहुत चिंतनीय है। कोरोना की तीसरी लहर में सरकारी डॉक्टर, पुलिसकर्मी, बच्चे, बड़े-बुजुर्ग हर कोई संक्रमित हो रहा है। राहत की बात यह है कि जिले में इस बार अभी तक मिले कुल केसों में कोई भी मरीज सीरियस स्थिति में नहीं है। अधिकांश मरीज घर पर ही आइसोलेट हैं। जिले में अब कुल 1437 केस एक्टिव अवस्था में हैं।

शनिवार को मिले 228 मरीज

शनिवार को पानीपत में 228 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें 11 बच्चे संक्रमित हैं। 11 बच्चों में तीन बच्चों की उम्र 3 साल से कम है। सबसे अधिक रिफाइनरी से 29 केस मिले। अब तक रिफाइनरी टाउनशिप से 200 से अधिक केस मिल चुके हैं। इसके अलावा एक महिला डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मिली है। समालखा से 13 नए केस एक ही दिन में सामने आए। अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना अधिक प्रभावी हो रहा है। अब तक तीसरी लहर में 60 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छोटे बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। सिविल अस्पताल में फिलहाल नेत्र व हड्डी की ओपीडी बंद कर दी गई है। दोनों वार्ड के 4 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। दोनों हड्डी रोग विशेषज्ञ भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।