हरियाणा: हिसार में घट रहा कोरोना संक्रमण, फरवरी में मात्र 2% रह गया पॉजिटिविटी रेट, जनवरी में 27% था

हरियाणा के हिसार जिले में कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण जनवरी में 27% था जो अब घटकर सिर्फ 2.5% रह गया है। हिसार में प्रति 100 सैंपल में से सिर्फ 2 या 3 कोरोना मरीज मिल रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बात जो चिंता बढ़ा रही है वो ये है कि मौतों का सिलसिला फरवरी में जनवरी से ज्यादा है।

फरवरी में बीते 18 दिनों में 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1498 नए मरीज मिले। हालांकि संक्रमितों से अधिक करीब 2300 लोगों ने कोरोना को मात दी। जनवरी व दिसंबर में कोरोना के कारण 14 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि 6092 नए केस मिले थे। जनवरी में कोरोना से मरने वालों की दर सिर्फ 0.22% थी, लेकिन फरवरी में मृत्यु दर बढ़कर 1.26% हो गई है।

जिले में रिकवरी रेट 97.87% हो गया है। अब तक 8 लाख 92 हजार 423 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 61,592 मामले सामने आ चुके हैं। 60,282 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोरोना की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 व 3सरी लहर में 33 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।