हरियाणा में बढ़ता कोरोना / एक दिन में 11 लोगों की मौत, 411 नए मरीज मिले; कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5970

कोरोना संक्रमितों की संख्या भारत में 2 लाख 98 हजार 238 हो गई है। गुरुवार को 11 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े और रिकॉर्ड 393 लोगों की जान गई। देश में कुल मरने वालों की संख्या 8 हजार 502 तक पहुंच गई है। उधर, हरियाणा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां गुरुवार को कोरोना से एक दिन में 11 लोगों की मौत हो गई। गुड़गांव में 6, फरीदाबाद में 4 और अम्बाला में एक मरीज की मौत हो गई। फरीदाबाद में अब मौतों की संख्या 22 और गुड़गांव में 19 पहुंच चुकी है। राज्य में अब तक कुल 66 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। 11 दिनों में हर दिन औसतन 4 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार रहे हैं। वहीं प्रदेश में गुरुवार को 411 नए मामले सामने आए इसके साथ ही यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 5970 पहुँच गया है। हरियाणा में रिकवरी रेट 37.22% है। यहां कोरोना के एक्टिव मरीज 3 हजार 644 है जबकि अभी तक 2 हजार 260 ठीक हुए हैं।

गुरुवार को गुरुग्राम में 191 मामले सामने आए जबकि फरीदाबाद में 74 पॉजिटीव मिले है। वहीं रोहतक में 29 ,अंबाला में 13 ,जींद में 3, पलवल में 10, पंचकूला में 4, करनाल में 17, यमुनानगर में 9, सिरसा में 4, फतेहाबाद में 7, भिवानी में 4, रेवाड़ी में 8 और महेंद्रगढ़ में 7 मामले सामने आए।

कोरोना मरीजों की संख्या 5970

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार 970 पर पहुंच गया। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 2 हजार 737, फरीदाबाद में 929, सोनीपत में 502, रोहतक में 257, पलवल में 152, झज्जर में 116, अंबाला में 124, करनाल में 125, नारनौल में 113, नूंह में 104, हिसार में 106, पानीपत में 87, भिवानी में 86, जींद में 68, रेवाड़ी में 73, कुरुक्षेत्र व सिरसा में 62-62, फतेहाबाद में 58, कैथल में 46, पंचकूला में 47, चरखी-दादरी में 45 तथा यमुनानगर में 36 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागरिकों व 133 जमातियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

2260 मरीज हुए ठीक

वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2 हजार 260 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 860, फरीदाबाद में 306, सोनीपत में 218, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 81, पानीपत में 60, पलवल में 57, अंबाला में 53, हिसार में 59, करनाल में 47, नारनौल में 74, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 34, भिवानी में 35, सिरसा में 41, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 23 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। वहीं 14 इटली नागरिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

आज तक की स्थिति

- 162967 लोगों के सैंपल लिए
- 151060 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव
- 5968 की रिपोर्ट पेंडिंग
- 7 दिन में दोगुने हो रहे हैं मरीज प्रदेश में
- 3.80% लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
- 37.2% मरीज अब तक ठीक हुए
- 1.07% मरीजों की मौत हो चुकी है
- प्रति 10 लाख लोगों पर 6429 टेस्टिंग