हरियाणा / आज सामने आए 265 नए मामले, कैथल में एक ही कॉलोनी के 9 लोग कोरोना (+); कुल संक्रमित 2356

हरियाणा में अनलॉक के पहले ही दिन 14 जिलों में 265 नए मामले सामने आए। इस के साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2356 तक पहुंच गई है। हरियाणा में रिकवरी रेट 50% से नीचे आ गई है। यहां आज 7 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर गए। वहीं डबलिंग रेट 8 दिन पर आ गया है।
सोमवार को सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 129, सिरसा में 28, फरीदाबाद में 25, रोहतक में 14, सोनीपत व हिसार में 13-13, कैथल व पलवल में 11-11, भिवानी में 5, झज्जर, फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र में 4-4 तथा नूंह व जींद में दो-दो संक्रमित मिले। इसके साथ ही पलवल से 3 और पानीपत तथा सिरसा से दो-दो मरीज ठीक होकर घर लौटे।

कैथल जिले में सोमवार दोपहर बाद जिला प्रशासन की चिंता उस समय बढ़ गई जब एक ही कॉलोनी में 9 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। पंत नगर के रिहायशी इलाके में 9 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, इससे पहले 5 कोरोना पॉजिटिव आए थे। अब कैथल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है। पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। इस इलाके में किसी को भी नहीं आने जाने दिया जा रहा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1,21,779 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1,14,792 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4 हजार 631 का इंतजार है। प्रत्येक 10 लाख पर संदिग्धों की जांच का आंकड़ा बढ़कर 4 हजार 804 पर पहुंच गया है।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 2356 पहुंचा


अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिव के साथ गुड़गांव में 903, फरीदाबाद में 392, सोनीपत में 212, झज्जर में 101, नूंह में 72, अंबाला में 54, पलवल में 70, पानीपत में 69, पंचकूला में 27, जींद में 29, करनाल में 52, रोहतक में 45, महेंद्रगढ़ में 41, रेवाड़ी में 23, सिरसा में 43, फतेहाबाद में 19, यमुनानगर में 9, हिसार में 53, कुरुक्षेत्र में 35, भिवानी में 38, कैथल में 29, चरखी-दादरी में 21 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।

हरियाणा में अब कुल 1055 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 284, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 148, नूंह में 65, झज्जर में 92, अंबाला में 40, पलवल 44, पानीपत में 39, पंचकूला में 25, जींद में 24, करनाल में 20, यमुनानगर में 8, सिरसा में 11, रोहतक में 11, महेंद्रगढ़ में 19, भिवानी में 6, हिसार में 5, कैथल में 5, फतेहाबाद में 7, कुरुक्षेत्र में 13, चरखी दादरी में एक, रेवाड़ी में चार मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। अमेरिका से लौटे दो मरीज ठीक हुए हैं।