गुजरात / सामने आए 340 नए मामले, 20 ने तोड़ा दम, अब तक कुल 606 की मौत, 700 सब्‍जी, किराना बेचने वाले निकले संक्रमित

कोरोना संक्रमण के मामले गुजरात में तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां शुक्रवार को संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस से 20 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में अहमदाबाद शहर कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां आज 261 कोरोना के मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7171 तक पहुंच गया हैं। गुजरात में आज 282 लोग इस वायरस को मत देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जंयती रवि ने शुक्रवार को कोरोना का अपडेट देते हुए बताया कि गुजरात के सभी 33 जिलों में कोरोना के मामले सामने आये हैं। जंयति रवि ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे से शुक्रवार शाम पांच बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के नये 340 मामले सामने आये है और 20 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद में 261, सूरत में 32, वड़ोदरा में 15, राजकोट में 12, गांधीनगर में 11, साबरकांठा में 2, पाटण, गीर सोमनाथ, खेड़ा, जामनगर, अरवल्ली, महीसागर और सुरेन्द्र नगर में 11 मामले सामने आये है। राज्य में शुक्रवार को 20 लोगों की मौत हुई है। जिसमें अहमदाबाद में 14 लोगों की मौत हुई है, सूरत में 3, पंचमहाल, आणंद और मेहसाणा में 1-1 व्यक्तियों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि गुजरात में अभी तक 1,27,859 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। जिसमें से 9,932 पोजीटिव आये हैं। अहमदाबाद में अकेले 7171 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैंं। यहां सबसे अधिक 479 लोगों की मौत हुई है। सूरत में 1015 मामले सामने आये है यहां 47 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह वड़ोदरा में 620 मामले, 32 मौत, भावनगर में 103 मामले , 7 की मौत, गांधीनगर 157 मामले और पांच लोगों की मौत हुई है।

700 सब्‍जी, किराना बेचने वाले निकले संक्रमित

अहमदाबाद शहर में शुक्रवार से सब्जी एवं किराना की बिक्री शुरू की गई है। इससे पूर्व सुपर स्प्रेडर कहे जानेवाले इन व्यापारियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 700 की रिपोर्ट कोरोना पोजीटिव आई है। राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे खरीदी से पूर्व व्यापारी के हेल्थकार्ड की जाँच करें। जिनके पास हेल्थकार्ड है उन्ही के पास से खरीददारी करें। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने कहा है कि अहमदाबाद शहर में तकरीबन 33000 सुपर स्प्रेडर की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें से 12000 सुपर स्प्रेडर्स का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 700 लोगों का कोरोना पोजीटिव आया है। इनके सिवा सभी को हेल्थकार्ड दिया गया है। प्रधानमंत्री ने दो गज दूरी का नारा दिया है। लोग इसका पालन करें। इसके अतिरिक्त वे मास्क और ग्लोव्ज भी पहने।