दिल्ली में कोरोना वायरस फिर खतरनाक होते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8593 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में अब तक का सबसे अधिक केस है। इस खतरनाक महामारी से 85 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7264 मरीज ठीक हुए है। इससे पहले मंगलवार को 7830 केस सामने आए थे।
इन दिनों दिल्ली प्रदूषण और कोरोना के डबल अटैक से जूझ रही है। दिल्ली में हवा के जहरीले होने के साथ ही कोरोना के मामले भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों के साथ-साथ मौत के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े चार लाख के पार हो गई है।
दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी बयान दिया है कि लोगों को सतर्कता बढ़ानी होगी, तभी कोरोना के केस कम हो सकेंगे। रणदीप गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण सुपर स्प्रेडर इवेंट, जहां बड़ी संख्या में लोग बिना किसी सावधानी के इकट्ठा हो रहे हैं वो हो सकता है। ऐसे में हम सभी को इस ओर आक्रामक तरीके से काम करना होगा, ताकि नंबर कम हो सकें।
दिल्ली में क्या है स्थितिसंक्रमण दर- 13.4%
रिकवरी दर- 89.16%
सक्रिय मरीजों की दर- 9.26%
कोरोना डेथ रेट- 1.57%
होम आइसोलेशन- 24,435
अब तक हुए कुल टेस्ट- 52,62,045