दिल्ली: पिछले 24 घंटे में मिले 444 नए कोरोना मरीज, 10 की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 444 नए मामले सामने आए है। वहीं 823 मरीजों थी भी हुए है। इस दौरान 10 मरीजों की मौर भी हुई है। नई दिल्ली में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों पर नजर डालें तो यहां 6,29,282 कुल मामले सामने आए। इनमें से 6,14,849 मामलों को रिकवर कर लिया गया। जबकि 10,654 की मौत भी हुई है।

दिल्ली के 4 और लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की पुष्टि होने के बाद अब सरकार हरकत में आई है। इस नए वायरस को लेकर लोगों में हड़कंप है। इन मामलों के बाद दिल्ली में ब्रिटेन में पाए गए कोविड-19 के म्यूटैंट वैरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढक़र 13 पर पहुंच गई है।

एयरपोर्ट पर होगा RT-PCR टेस्‍ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूके से दिल्ली आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्‍ट होगा। यह टेस्‍ट भी आरटीपीसीआर होगा। साथ ही इस टेस्‍ट में आने वाले खर्च का भुगतान भी यात्रियों को ही करना होगा। दिल्‍ली सरकार ने आगे कहा है कि आरटीपीसीआर टेस्‍ट में जो भी यात्री कोविड पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्‍हें एक अलग इंस्‍टीट्यूशनल आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा वहीं जो यात्री नेगेटिव पाए जाएंगे, उन्‍हें अनिवार्य रूप से सात दिन के लिए इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटीन किया जाएगा। या फिर उन लोगों को 7 दिन के लिए होम क्‍वारंटीन किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन से फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत भी अछूता नहीं रहा है। यहां पर नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 82 तक पहुंच गई है। कोरोना के नए स्ट्रेन से उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।