क्या दिल्ली में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना संक्रमण!, पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या में आया उछाल

राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1450 नए केस सामने आए हैं। बता दें कि दो महीने पहले दिल्ली को कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि पिछले एक महीने से यहां कोरोना की रफ्तार थम गई थी। मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाल के दिनों में अनलॉक प्रक्रिया के दौरान दी गई छूट भी इसका कारण हो सकती है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि यहां के लोग इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक तरीके से नहीं कर रहे हैं। यहां गुरुवार को नए सेरो सर्वे के डेटा आए। इसमें कहा गया कि दिल्ली के 29.1% लोगों में कोरोना के एंटीबॉडीज़ बन गए हैं। यानी इसका मतलब ये है कि यहां के करीब 60 लाख लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो गए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब भी 70% लोगों पर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर एक्सपर्ट्स हर कोई कह रहा था कि अब दिल्ली में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन रविवार को बड़ी संख्या में नए मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।

दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से ज्यादा हो गई। इस तरह अगस्त में एक दिन में ये संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। पिछले एक हफ्ते में यहां हर रोज औसतन 1269 नए केस सामने आए हैं। 22 जुलाई के बाद ये एक दिन में मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। 22 जुलाई को 1333 नए मामले सामने आए थे। यहां पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रही है। शुरुआत में यहां पॉजिटिविटी रेट 31.4 % थी, जो जून में गिरकर 5.7% पर पहुंच गई। अब एक बार से इसमें बढ़त देखी जा रही है। अगस्त में पॉजिटिविटी रेट 6.8% पर पहुंच गई है।

दिल्ली में एक अगस्त के बाद से संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव हो रहा है। शहर में एक अगस्त को 1118 मामले आए तो अगले तीन दिन तक एक हजार से नीचे यानि तीन अंकों में मामले आए। इसके बाद पांच अगस्त से नौ अगस्त के बीच फिर से मामले बढ़ने लगे और 10 अगस्त को 707 मामले आए। शहर में 11 अगस्त से 22 अगस्त के बीच 1000 से कम मामले आए। इस दौरान 13 अगस्त को 956 मामले,16 अगस्त को 652 मामले, 17 अगस्त को 787 मामले आए।

देश में 31 लाख से ज्यादा मरीज

पूरे देश की बात करे तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख के पार हो गया। अब तक 31 लाख 5 हजार 185 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 61 हजार 749 मरीज मिले। वहीं, 56 हजार 896 लोग स्वस्थ भी हो गए। देश में कोरोना संक्रमण के मिलने की दर में गिरावट देखी गई है। जुलाई के अंत तक हर 100 टेस्ट में 12 से ज्यादा मरीज मिलने लगे थे, अब 7 मरीज मिल रहे हैं। यानी संक्रमण की दर 7% से नीचे आ गई है। अब 6.7% की रह गई है। इसका सबसे बड़ा कारण टेस्ट बढ़ना है। अब हर रोज 8 से 10 लाख लोगों की जांच हो रही है।