राहुल गांधी के आरोपों पर अजित पवार का तगड़ा जवाब, बोले—‘चुनाव आयोग को सही-गलत स्पष्ट करना चाहिए’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार, 12 अगस्त को मुंबई में मीडिया से बातचीत में पवार ने कहा कि कुछ लोग अपनी उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं पा रहे, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संविधान के तहत हर किसी को सवाल उठाने का अधिकार है, लेकिन चुनाव आयोग को यह तय करना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत।

बारामती के चुनाव परिणाम पर पवार का बयान

अजित पवार ने कहा कि बारामती में हुए लोकसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार को करीब 48 हजार वोट कम मिले थे, लेकिन पांच महीने बाद उसी क्षेत्र में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने पूछा, “लोकसभा चुनाव के नतीजे मैंने स्वीकार किए थे, तो क्या इसका मतलब यह है कि मैंने कहीं गड़बड़ी की?”

चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए: अजित पवार

जब मीडिया ने पूछा कि क्या सचमुच किसी एक पते पर 100-100 लोग वोट डालते हैं, तो पवार ने जवाब दिया, “यह जांच का विषय है, चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि यह सही है या गलत। अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए, और यदि मामला सही है तो उसे भी स्पष्ट करना चाहिए।”

विपक्ष की जीत पर वाह-वाही, हार पर आरोप: अजित पवार की व्यंग्यात्मक टिप्पणी

अजित पवार ने विपक्षी दलों के रवैये पर भी कटाक्ष किया। उनका कहना था, “जब विपक्ष वाले कोई राज्य जीत जाते हैं, तो वे कहते हैं कि ईवीएम अच्छी हैं और चुनाव आयोग ने बेहतरीन काम किया है। लेकिन जब उन्हें हार मिलती है तो वे चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं। ईवीएम तो काफी पहले से इस्तेमाल हो रही हैं, उस वक्त भी सरकार थी, जिसका आप सभी को पता है।”