दिल्ली / घटने लगे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 805 नए केस, 937 लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में 24 घंटे में 6.6 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब एक्टिव केस से दोगुनी हो गई है। पहले लॉकडाउन के बाद से मृत्यु दर सबसे कम है। मृत्यु दर अब 2.10% हो गई है। मृत्यु दर में काफी गिरावट देखी गई है। यह लगातार जारी है, जो एक अच्छा संकेत है।

वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में कल (सोमवार) के 805 केस मिलाकर अब तक कुल 1,38,482 मामले हो चुके हैं।

सोमवार को 937 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक दिल्ली में 10 हजार 207 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली जो पिछले महीने दूसरे नंबर पर कोरोना के एक्टिव केस के मामले में थी, अब वह एक्टिव केस में 14वें नंबर पर पहुंच चुकी है। दिल्ली में अब हर दिन हजार के आसपास लोग पॉजिटिव आ रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना के बारे में सत्येंद्र जैन ने कहा, सीरो सर्वे एक-दो दिन अधिक करने होंगे क्योंकि बीच में ईद और रक्षाबंधन की छुट्टी आ गई थी और रविवार भी था। इस वजह से एक-दो दिन ज्यादा लगेंगे। पिछली बार 14-15 दिन लगे थे, इस बार 7 दिन में इसे पूरा किया जा रहा है। लगभग 15 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं।