दिल्ली / 24 घंटे में कोरोना के 1573 मरीज मिले, 37 लोगों की मौत; कुल संक्रमित 1,12,494

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 12 हजार 494 हो चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 19 हजार 155 हो चुकी है। बता दे, दिल्ली में 1 हजार 573 नए मामले सामने आए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 37 और लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार 371 तक पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 9 हजार 443 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटे 11793 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 21 हजार 236 टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 7 लाख 89 हजार 853 टेस्ट हुए हैं। वहीं दिल्ली में अब कंटेंटमेट जोन 652 है।

दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा बढता जा रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 हजार 276 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक दिल्ली में 89 हजार 968 कोरोना वायरस के मरीज रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में होम आइसोलेशन में 11 हजार 59 कोरोना वायरस के मरीज हैं।