दिल्ली में बढ़ता कोरोना संक्रमण, 25 हजार पार हुई मरीजों की संख्या, अब तक 650 की मौत

कोरोना का संक्रमण देशभर के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1 हजार 369 नए मामले सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25004 हो गई है। वहीं, गुरुवार को 44 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है इसके साथ ही कुल मौतों की गिनती 650 तक पहुंच गई है। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 14 हजार 456 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली में 5 और हॉटस्पॉट बढ़े


दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के साथ-साथ हॉटस्पॉट की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5 हॉटस्पॉट और बढ़ गए हैं। इसके बाद अब यह संख्या बढ़कर 163 हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 222 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है जिनमें से 59 को कोरोना मुक्त किए जाने के बाद इससे बाहर किया जा चुका है। फिलहाल 163 हॉटस्पॉट इलाके हैं जिन्हें सील किया गया है।

AAP विधायक राजकुमार आनंद कोरोना (+)

गुरुवार को पटेल नगर के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजकुमार आनंद और उनके भाई पवन आनंद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आप नेता और विधायक राजकुमार आनंद ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं। शुक्रवार को वह परिवार के अन्य सदस्यों का भी टेस्ट कराएंगे। बताया जा रहा है कि आप विधायक ने बुधवार को कोरोना का टेस्ट कराया था। गुरुवार को आई विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। राजकुमार आनंद जरूरतमंदों को भोजन वितरण और अन्य मदद करने में लगे हुए थे। संभवत: उन्हें वहीं से कोरोना का संक्रमण हुआ। बता दें कि इससे पूर्व करोल बाग से विधायक विशेष रवि भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। लेकिन, उन्होंने कोरोना को मात दे दी है और अब वह स्वस्थ है।

RSS के दफ्तर पहुंचा कोरोना

दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दफ्तर में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। बुधवार को संघ के सहप्रचार प्रमुख डॉ सुनील आंबेकर और डॉ योगेंद्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा 2 बावर्ची भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

डॉ आंबेकर का इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा है। कोरोना के मामले सामने आने के बाद उदासीन आश्रम जो फिलहाल दिल्ली में संघ का दफ्तर है उसे सैनिटाइज किया गया।

स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि अब सरकारी स्कूलों को कोविड-19 (Covid-19) आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाएगा। फिलहाल सर्वोदय विद्यालय, सेक्टर 7, आरके पुरम को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया गया है। कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर जिस स्कूल में बनाया जाना है, उस स्कूल के हेड ऑफ स्कूल या प्रिंसिपल को ही सारी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। स्कूल प्रिंसिपल संबंधित एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट को आइसोलेशन सेंटर चलाने के लिए पूरी मैन पावर उपलब्ध कराएंगे।

रेलवे ने दिल्ली में उतारी 10 आइसोलेशन कोच वाली स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए भी आगे आया है। रेलवे ने कोरोना मरीजों के उपचार में सहायता के लिए शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 10 आइसोलेशन कोच लगा दिए हैं। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार कहते हैं, 'बहुत हल्के, हल्के या कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मरीज को यहां भर्ती किया जा सकता है।' रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि रेलवे ने 10 आइसोलेशन कोच वाली एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली सरकार को मुहैया करा दी है। बता दे, आइसोलेशन कोच वाली इस ट्रेन में 160 बेड की व्यवस्था है। फिलहाल आइसोलेशन कोच वाली इस ट्रेन को शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास तैनात किया गया है।