दिल्ली / कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,750 के पार, एक दिन में मिले 422 पॉजिटिव केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।दिल्ली में रविवार को कोरोना के मामले बढ़कर 9800 के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, अब तक 148 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 422 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 276 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 4 हजार 202 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि दिल्ली में कुल 148 मौतें हुई हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 5405 है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 हजार 755 हो गई है।

भारत में 95,648 संक्रमित

भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 95,648 पहुंच गया है. रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 4,999 नए मामले सामने आए. वहीं आज इस वायरस की वजह से 152 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आज 2537 मरीज ठीक भी हुए. महाराष्ट्र में एक दिन में 2347 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है, इनमें से 20 हजार सिर्फ मुंबई के हैं। इसके अलावा गुजरात और तमिलनाडु में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इन दोनों राज्यों में अब तक 11-11 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 639, दिल्ली में 422, गुजरात में 391, राजस्थान में 242, उत्तरप्रदेश में 206, मध्यप्रदेश में 187, प, बंगाल में 101, बिहार में 106, ओडिशा में 91, जम्मू-कश्मीर में 62 और कर्नाटक में 55 नए मरीज सामने आए।