UK पर कोरोना का जोरदार हमला, 24 घंटे में मिले 93,045 नए मरीज, ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ा

दुनियाभर के देशों में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन खतरे के बीच यूके में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 93,045 मामले दर्ज किए। जो लगातार तीसरे दिन के रिकॉर्ड मामले हैं। ब्रिटेन में शुक्रवार को मिले नए संक्रमितों के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11.1 मिलियन तक पहुंच गई है। ब्रिटेन में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 111 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्‍या 1,47,000 तक पहुंच गई है। यूके में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही हैं। ओमिक्रॉन ने लंदन और स्कॉटलैंड में डेल्टा मामलों को पछाड़ दिया है। गुरुवार को 1,691 मामले ओमिक्रॉन के सामने आए थे, इसके अगले दिन 3,201 नए मामले दर्ज किए गए। यूके में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 14,909 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

आपको बता दे, ओमिक्रॉन को डेल्टा की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है। नए शोध से पता चला है कि नया वैरिएंट बड़े पैमाने पर फैल रहा है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन की दो डोज जरूरी हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेल्‍श के नेता मार्क ड्रेकफोर्ड ने नागरिकों से कहा है कि वो ओमिक्रॉन के संक्रमाक हमले के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में नाइट क्‍लक 26 दिसंबर के बाद बंद हो जाएंगे और दुकानों और कार्यस्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया जाएगा। ब्रिटेन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने नागरिकों को बड़े पैमाने पर बूस्‍टर डोज देने की तैयारी कर रहा है।

वायरस के इस तरह के प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। महारानी ने अगले हफ्ते क्रिसमस से पहले होने वाले विस्तारित शाही परिवार के लिए पारंपरिक भोजन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। महारानी का यह फैसला ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टॉप मेडिकल एडवायजर्स ने लोगों को सावधान और सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी है कि COVID-19 का ओमिक्रॉन संस्करण एक 'बहुत बड़ा खतरा' है। देश में एक और लहर आ रही है।

उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने बूस्टर डोज लगवाने की भी अपील की। स्कॉटलैंड में प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने कहा कि कोविड के 51.4% मामले अब ओमिक्रॉन हो सकते हैं।