भोपाल / रिकॉर्ड 86 कोरोना मरीज मिले, एक साल का मासूम भी संक्रमित

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 354 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार 284 पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 88 बची है, वहीं कोरोना के चलते राज्य में अब तक 617 लोगों की जान गई है। 11 हजार 579 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 75% से ज्यादा पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1 हजार 158 हो गई है। अब तक 4,17,402 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है।

उधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करे तो यहां मंगलवार को रिकॉर्ड 86 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 261 पर पहुंच गई। बता दे, पहले पिछले महीने दो दिन लगातार 78-78 मरीज संक्रमित मिले थे। आज मिले संक्रमित मरीजों में एक डॉक्टर के साथ अरेरा कॉलोनी में एक साल के मासूम समेत परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। भोपाल में सोमवार को 4 लोगों की कोरोना ने जान ले ली। अब तक कुल 113 लोगों की मौत हो चुकी है। रायसेन में आरएएफ के एक जवान पॉजिटिव आने के बाद 12 जवानों के सैंपल लिए गए।

एक साल के मासूम समेत परिवार के 6 सदस्य संक्रमित

भोपाल की सबसे पॉश कॉलोनी अरेरा कॉलोनी में एक साल के मासूम समेत परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनका रविवार को कोरोना का सैंपल लिया गया था। सबसे अधिक उम्र के 55 साल की महिला इसमें शामिल हैं। इसमें 27 साल की एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। अरेरा कॉलोनी में एक ही परिवार के 6 सदस्यों के अलावा दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा हबीबगंज पुलिस थाने, शिवाजी नगर, चूनाभट्‌टी और अशोका गार्डन में 2-2, राजीव नगर में 3, साकेत नगर, मंदाकनी कॉलोनी, नारियलखेड़ा, इब्राहिमगंज, छोला मंदिर, शाहजहांनाबाद, मल्टी ईदगाह हिल्स और अपसरा कॉप्लेक्स में 1-1, टीलाजमालपुरा में 4, बैरागढ़ और अग्रवाल धर्मशाला में 2, कमला पार्क में 3, इतवारा चौराहा में 6 और बुधवारा में 3 लोगों संक्रमित मिले है। इसके अलावा भी अन्य इलाकों से लोगों में कोरोना के संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दे, भोपाल के साथ-साथ इंदौर में भी कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यहां, एक दिन में 78 नए केस सामने आए। वहीं, 3 लोगों की मौत भी हुई। 4 केस रिपीट पॉजिटिव रहे, जबकि 12 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। अब तक 94 हजार 545 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 4 हजार 954 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 249 तक पहुंच गया है।