भोपाल / 48 नए मामले आए सामने, अब तक 1590 संक्रमित; 60 लोगों हुई मौत

भोपाल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले आए। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 हजार 590 हो गई है। बुधवार को सुबह 48 संक्रमितों में सबसे अधिक 15 नादरा बस स्टैंड के पास हनुमानगंज क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा, ऐशबाग, मंगलवारा, टीटीनगर और निशातपुरा क्षेत्र में 6-6 संक्रमित सामने आए हैं। गोविंदपुरा में 8 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा, अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

नए मामलों में 6-7 बच्चे भी शामिल हैं। जिले में मंगलवार तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। 1035 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 400 से अधिक एक्टिव केस हैं और कई लोगों को क्वरैंटाइन सेंटर में रखा गया है। सोमवार तक राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 420 हो गई है और इनमें से 364 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। पूरे राज्य में 5 हजार 221 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 835 है।

बता दे, राज्य में आज 168 नए मरीज मिले। बुधवार सुबह भोपाल में 48, नीमच में 12, जबलपुर में 4 नए केस मिले। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 588 हो गई है और मरने वालों को आंकड़ा 371 पर पहुंच गया। वहीं, अब तक इस बीमारी से 5 हजार 221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अब तक 8588 संक्रमित


इंदौर में 3597, भोपाल में 1572, उज्जैन में 694, बुरहानपुर में 305, खंडवा में 251, जबलपुर में 260, नीमच में 242, सागर में 197, खरगोन में 169, ग्वालियर में 166, धार में 125, देवास में 104, मुरैना में 95, मंदसौर में 93, रायसेन में 68, भिंड में 58, बड़वानी में 53, रतलाम में 41, होशंगाबाद में 37, रीवा में 35, बैतूल में 31, विदिशा में 31, छतरपुर में 29, दमोह मे 26, डिण्डोरी में 23, सतना में 21, पन्ना में 20, अनूपपुर और श्योपुर में 19-19, सीधी में 17, छिदंवाड़ा में 15, राजगढ़ में 14, आगर मालवा और झाबुआ में 13-13, शहडोल, नरसिंहपुर और अशोकनगर में 12-12, शाजापुर, सिंगरौली, उमरिया, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी और सीहोर में 11-11, बालाघाट में 7, मंडला में 4, अलीराजपुर-हरदा-गुना में तीन-तीन, सिवनी में दो और कटनी में एक मरीज मिला।

371 मरीजों की मौत

इंदौर में 141, भोपाल में 60, उज्जैन में 58, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 14, जबलपुर में 10, सागर में 10, खरगौन में 11, नीमच में 5, धार में 3, ग्वालियर में 2, देवास में 9, मंदसौर में 8, मुरैना में 1, रायसेन में 3, बडवानी में 1, होशंगाबाद में 3, रतलाम में 1, सतना में 5, दमोह में 3, सीहोर और सीधी में 2-2, आगर मालवा, झाबुआ, अशोक नगर, छिदंवाड़ा, शाजापुर, दतिया,राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, उमरिया, मंडला में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।