अमेरिका में फुल स्पीड में दौड़ रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए 10 लाख केस

अमेरिका में कोरोना फुल स्पीड में दौड़ रहा है। यहां, सोमवार को 10 लाख कोरोना केस सामने आए। सोमवार शाम 7:30 बजे जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने डेटा जारी किया, जिसके मुताबिक रविवार के मुकाबले सोमवार को 10.42 लाख ज्यादा केस रजिस्टर हुए। उस समय तक यह भी साफ नहीं था कि इस आंकड़े में सभी अमेरिकी राज्यों के केस शामिल हैं। चार दिन पहले अमेरिका में 24 घंटे के अंदर 5 लाख 90 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। यानी महज 4 दिनों के अंदर यहां वायरस का संक्रमण दोगुना हो गया है। पिछले 15 दिनों में अमेरिका में कोरोना के मामलों में 201 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के कई सांसद कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। रविवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिनभी कोरोना पॉजिटिव हो गए।

मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस कोरोना वायरस रिस्पॉन्स टीम से मिलकर आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को फाइजर बायोएनटेक की कोरोना बूस्टर डोज को 12 से 15 साल के बच्चों को देने का ऐलान किया है।

अमेरिका में संक्रमितों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। दरअसल वहां हजारों लोग घर में भी किट के जरिए कोरोना का टेस्ट कर रहे हैं। जबकि सिर्फ सरकारी आंकड़ों की रिपोर्टिंग हो रही है। कोरोना के तेज़ी से फैलने के चलते सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई है। स्कूल और ऑफिस भी बंद कर दिए गए हैं।