अमेरिका में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 2.99 लाख कोरोना मरीज; कुल आंकड़ा 21,113,528

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण के रिकॉर्ड 2,99,087 नये मामले सामने आये हैं। अमेरिका में इस महामारी की शुरुआत से लेकर एक दिन में सामने आये यह अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। अमेरिका में अब तक 21,113,528 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं, इस वायरस के चलते 360,078 लोगों की मौत हो चुकी है।

ट्रंप ने अधिकारी को फोन कर कहा मुझे 11780 वोट चाहिए

वहीं, इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की एक फोन रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसमें वो जॉर्जिया प्रांत के शीर्ष चुनाव अधिकारी को अपने जीतने लायक वोटों का इंतेज़ाम करने के लिए कह रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने ये रिकॉर्डिंग जारी की है। इसमें राष्ट्रपति ट्रंप रिपब्लिकन सेक्रेट्री ऑफ़ स्टेट ब्रेड रेफ़ेनस्पर्जर से कह रहे हैं, 'मैं बस 11780 वोट खोजना चाहता हूं।' वहीं रेफ़ेनस्पर्जर ट्रंप से कह रहे हैं कि जॉर्जिया के नतीजे सहीं हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनावों में जॉर्जिया प्रांत में जीत हासिल की थी। उन्होंने कुल 306 इलेक्टोरल वोट जीते थे जबकि ट्रंप को 232 वोट मिले थे। मतदान के बाद से ही राष्ट्रपति ट्रंप चुनावों में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी होने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया है।

दुनिया में अब तक कोरोना के 8 करोड़ 54 लाख 98 हजार 595 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 18 लाख 50 हजार 605 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6 करोड़ 4 लाख 51 हजार 984 लोग ठीक हो चुके हैं।