भोपाल में 6 अप्रैल से पूरी तरह लॉकडाउन, नगर निगम घर-घर पहुंचाएगा आवश्यक सामग्री

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है। इनमें से अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुरैना में अभी तक 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उज्जैन में 7 पॉजिटिव केस में से 2 की मौत हो चुकी है। जबलपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 8 है। इसी तरह भोपाल में 15 कोरोना पीड़ित मरीज हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 2 और शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि खरगोन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत हो गई है। इसी तरह छिंदवाड़ा में भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में​ एक ने दम तोड़ दिया है। बड़वानी में 3 कोरोना पॉजिटिव केस हैं।

कोरोना वायरस के चेन को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए भोपाल के जिला प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है। भोपाल में लॉकडाउन की प्रक्रिया को सोमवार से सख्त कर दिया जाएगा। 6 अप्रैल से दवा और दूध को छोड़कर सभी तरह की दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। नगर निगम आवश्यक सामग्री घर-घर पहुंचाएगा।