कोरोना वायरस से अमेरिका में हड़कंप, 19 लोगों की मौत, न्यूयॉर्क में आपातकाल घोषित

कोरोना वायरस (Coronavirus) का डर धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस अब तक करीब 85 देशों में फैल चुका है। लगभग 3300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, शनिवार को अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया। अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 तक पहुंच गई है। वहीं न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 89 मरीजों की पुष्टि की गई है और संक्रमित यात्रियों के साथ एक क्रूज शिप सैन फ्रांसिस्को के बाहर फंसा है। कोविड-19 (COVID-19) ने अब अमेरिका के आधे राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस प्रकोप के पैर फैलाने के साथ ही यहां रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह बाधित हुआ है। यहां सारे म्यूजिक कॉन्सर्ट और कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिए गए हैं और विश्वविद्यालयों ने छात्रों को घर पर रहने और ऑनलाइन क्लास में शामिल होने को कहा है।

रिपोर्ट में दावा - कोरोना से अमेरिका में जा सकती है तकरीबन 4.8 लाख लोगों की जान

न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लागू

न्यूयॉर्क में गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि शनिवार को राज्य के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 89 तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में आपातकाल की घोषणा की है। यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो ने ट्वीट में इसका ऐलान करते हुए कहा कि समय-समय पर न्यूयॉर्क के लोगों को इसका अपडेट दिया जाता रहेगा। इमरजेंसी के दौरान प्रशासन कई कड़े कदम उठाता है, जिनमें लैब स्पेस को लीज पर लेने या हायर करने जैसे कदम शामिल हैं। इससे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को त्वरित गति से किसी स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।

दुनिया में कोरोना वायरस से होंगी 1.5 करोड़ लोगों की मौत

न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान किसी भी चीज की कीमत बढ़ाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गवर्नर ने न्यूयॉर्क के लोगों से अपील की है कि वे हैंड सैनिटाइजर जैसी चीजों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की सूचना दें। ऐसी स्थिति में लोगों से शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया गया है। इसके लिए गवर्नर ने हेल्पलाइन नंबर 800-697-1220 भी जारी किया है। अन्यथा https://dos.ny.gov/consumerprotection/ पर शिकायत दर्ज करने की अपील की गई है।