मुंबई : एयरपोर्ट पर तैनात CISF के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक 2900 से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं और 77 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस वायरस से 221 लोग ठीक भी हो चुके है। वहीं, अब मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) के जवान भी इसकी चपेट में आ गए हैं। सीआईएसएफ के 11 जवानों का कोरोना टेस्‍ट भी पॉजिटिव आया है। इन 11 में से 4 की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई थी और अन्‍य की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों से 142 लोगों को क्‍वारंटाइन में रखा गया है।

अभी कुछ दिन पहले ही सेना में दो नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें कोलकाता में कर्नल रैंक के सेना के डॉक्‍टर और देहरादून में जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) शामिल हैं। इसी के साथ ही सेना में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर तीन हो गए हैं। इससे पहले लेह में छुट्टी पर घर गए सेना के एक जवान को भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

मिलेंगे 50 लाख रूपये

शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घोषणा कि यदि ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना वायरस के कारण किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु हो जाती है तो सरकार उन पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपये की ‘अनुग्रह राशि’ देगी। अजीत पवार ने मुंबई में एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह घोषणा की। इस बैठक में गृह मंत्री अनिल देशमुख और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अलावा वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बयान के अनुसार, यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े पुलिस, जन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और अन्य विभागों को प्राथमिकता पर उनके शेष वेतन का भुगतान किया जायेगा।

बता दे, महाराष्ट्र में कोरोना के 423 अमले सामने आ चुके है वहीं इस वायरस की वजह से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इसके साथ ही मुंबई की झुग्गियों में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत हो चुकी है वहीं शुक्रवार सुबह यहां एक 35 साल के डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये यहां का तीसरा मामला है। सबसे पहले जो पॉजिटिव व्यक्ति मिला था उसकी बुधवार को मौत हो गई। गुरुवार को एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण मिले। घनी आबादी वाले इलाके में कोरोना के बढ़ते मामलों से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की चिंता बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रोगी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सॉलिड वेस्ट डिपार्टमेंट से जुड़ा हुआ है। 35 साल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। परिवार वालों की आज जांच होगी। इस बीच बीएमसी प्रशासन डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है। जिस बिल्डिंग में कोरोना पीड़ित रह रहा था उसे बीएमसी ने सील कर दिया है।