यूपी / 24 घंटे में 4186 नए केस बढ़े; कुल मरीजों का आंकड़ा 1.58 लाख के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 186 नए रोगी बढ़े हैं। जबकि 69 संक्रमितों की मौत हुई है। सर्वाधिक 10 संक्रमितों की मौत कानपुर नगर में हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,58,216 पहुंच गई है।

24 घंटे में इन जिलों में हुई संक्रमितों की मौत

कानपुर नगर में 10, लखनऊ में 8, मुरादाबाद में 6, प्रयागराज, उन्नाव में 4-4, वाराणसी, बस्ती में 3-3, गोरखपुर, झांसी, आजमगढ़, मथुरा, जालौन, अयोध्या में 2-2, बलिया, जौनपुर, मेरठ, आगरा सहारनपुर, शाहजहांपुर, हापुड़, बहराइच, बिजनौर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, बागपत, एटा, बांदा, श्रावस्ती, हमीरपुर में 1-1 रोगियों की मौत हुई है।

इन जिलों में आज मरीज मिले

आज लखनऊ में 595, कानपुर नगर में 429, गाजियाबाद में 73, गौतमबुद्धनगर में 55, वाराणसी में 198, प्रयागराज में 144, गोरखपुर में 69, बरेली में 95, झांसी में 93, बलिया में 154, मुरादाबाद में 105, जौनपुर में 65, मेरठ में 58, अलीगढ़ में 67, देवरिया में 71, आगरा में 38, आजमगढ़ में 44, सहारनपुर में 60, बाराबंकी में 95, शाहजहांपुर में 77, गाजीपुर में 60, रामपुर में 39, अयोध्या में 56, बस्ती में 41, कुशीनगर में 63, बुलंदशहर में 23, हरदोई में 62, सुल्तानपुर में 44, महाराजगंज में 42, सिद्धार्थनगर में 31, संत कबीरनगर में 17, पीलीभीत में 50, मथुरा में 53, गोंडा में 36, चंदौली में 31, हापुड़ में 3, उन्नाव में 33, कन्नौज में 23, मुजफ्फरनगर में 38, मिर्जापुर में 33, संभल में 24, सीतापुर में 91, लखीमपुर खीरी में 116, इटावा में 44, अमरोहा में 25, बिजनौर में 09, सोनभद्र में 09, मैनपुरी में 15, प्रतापगढ़ में 23, फिरोजाबाद में 15, रायबरेली में 17, मऊ में 10, जालौन में 17, फतेहपुर में 21, बदायूं में 68, अमेठी में 30, भदोही में 14, फर्रुखाबाद में 24, औरैया में 09, बागपत में 19, ललितपुर में 28, शामली में 15, कानपुर देहात 26, बलरामपुर में 18, एटा में 11, कासगंज में 8, कौशांबी में 30, अंबेडकरनगर में 12, बांदा में 6, श्रावस्ती में 12, हमीरपुर में 04, हाथरस में 9, महोबा में 3, चित्रकूट में 8 मरीज मिले।