कोरोना वायरस: रूस में लोगों को घरों में बंद रखने के लिए पुतिन ने सड़कों पर छोड़ दिए 800 शेर!

दुनियाभर में कोरोना के 3,43,000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हजार के करीब पहुंच गई है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए हर कदम से निराशा ही हाथ लग रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है। वहीं, इटली में रविवार को इस खतरनाक संक्रमण से 651 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में इटली दुनिया में करीब 5500 मौतों के साथ सबसे ऊपर पहुंच गया इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 793 लोगों की जान गई थी। वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10.4 प्रतिशत की उछाल के साथ 59,138 तक पहुंच गया।

कोरोना वायरस के चलते देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लोगों की आवाजाही और घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा रखी है। हर किसी की कोशिश है कि कोरोना वायरस को कम से कम फैलने से रोका जाए। इसी बीच सोशल मीडिया पर रूस का एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लोगों से कोरोना वायरस के चलते घरों में रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं। लिहाजा उन्होंने वहां की सड़कों पर 800 शेर और बाघ को छोड़ दिए हैं।

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही काफी नहीं : WHO

कोरोना वायरस : इटली में रविवार को 651 लोगों की मौत, 60 हजार संक्रमित

कोरोना वायरस : अमेरिका में 24 घंटे में 100 से अधिक मौतें, 30 हजार संक्रमित

पुतिन का ये मैसेज अलग-अलग सोशल मीडिया पर किसी जंगल की आग तरह फैल रहा है। लोग अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर इसे धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर किसी ने एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा है कि पुतिन ने रूस के लोगों को दो विकल्प दिए या तो वे दो हफ्ते के लिए घरों में रहे या फिर 5 साल के लिए जेल में। बीच का कोई रास्ता नहीं है। लोग घर से न निकले इसलिए उन्होंने सड़कों पर 800 शेर और बाघ को छोड़ दिए हैं। बता दें कि रूस में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि एक की मौत भी हो गई है। देश के कई हिस्से में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है।


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आपके शरीर को चाहिए ये 3 विटामिन
कोरोना से बचने के लिए नाक में डाले इस तेल की दो बूंदे : आयुष मंत्रालय

क्या है सच्चाई?

जब इस वायरल मैसेज की जांच की गई तो पता चला ये फेक है और शेर की जो तस्वीर वायरल हो रही वो चार साल पुरानी है। ये तस्वीर साल 2016 में डेली मेल में छपी थी और ये अफ्रीका की है। यहां चार साल पहले एक शेर सड़क पर उतर आया था। लिहाजा इस तरह के फेक मैसेज से सावधान रहें।

शरीर में इस तरह दिखाई देते हैं कोरोना वायरस के लक्षण, जानें और रहें सतर्क
रखें इन 8 बातों का ध्यान, रहेंगे कोरोना वायरस से दूर
सैनिटाइजर ना हो तो भी अपने आपको इस तरह बचाए कोरोना वायरस से