कोरोना वायरस: महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर, इलाज के बाद ठीक हुए 12 मरीज

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र को झेलनी पड़ रही है। महाराष्ट्र में अब तक 107 मामले सामने आ चुके है। महाराष्ट्र में दो लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन, इसके साथ ही महाराष्ट्र से अच्छी खबर भी सामने आ रही है, यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में Covid-19 बीमारी से ग्रसित 12 मरीज ठीक हो गए। एक वरिष्ठ निकाय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की उप निदेशक दक्षा शाह ने कहा, 'कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी निगेटिव आई है। पिछले कुछ दिनों से बीएमससी के अलग-अलग अस्पतालों में इनका इलाज किया जा रहा था।'

बीएमसी के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में इन 12 मरीजों की हालत बेहतर हुई। उनके ताजा स्वैब के नमूने जांच के लिए भेजे गए जिनके नतीजे निगेटिव आए।' अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों ने इन मरीजों को जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय लिया है।