कोरोना वायरस : तेलंगाना में हुई पहली मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 65

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित मरीजों की संख्या जहां 900 को पार कर चुकी है वहीं मरने वालों का आकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में भी एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का इलाज हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। 74 वर्षीय इस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है। इसके अलावा चार सदस्यों का एक परिवार भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इस परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री भी दिल्ली की ही बताई जा रही है।

ताजा अपडेट्स के मुताबिक आरजीआई एयरपोर्ट हैदराबाद (Hyderabad) पर तैनात किए गए 4 स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो चुकी है। इनमें से फिलहाल 63 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 1 ठीक होकर वापस अपने घर जा चुका है। वहीं 1 मरीज की आज मृत्यु हो चुकी है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से 1711 लोगों की मौत

अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के 1 लाख 4837 मामले सामने आए हैं जिनमें 1711 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है जहां मृतकों की संख्या 9134 और संक्रमित मामलों की संख्या 86 हजार 498 है। चीन इस महामारी का केंद्र है जहां मरने वालों की संख्या 3295 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 रही