कोरोना वायरस : अमेरिकी सरकार जल्द नागरिकों को देगी 74 हजार रुपये का चेक!

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे के बीच ग्लोबल इकोनॉमी बड़ी मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है। कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में भारतीय अर्थव्यवस्था भी आ गई है। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने कंपनियों को ऑफिस बंद करने का आदेश दिया है। कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी जा रही है। आर्थिक मंदी की आशंका से लोगों को नौकरी खोने का भी डर भी सता रहा है। सरकार कोरोना से प्रभावित लोगों को यूनिवर्सल बेसिक इनकम के जरिए मदद कर सकती है।

कोरोना के कहर से अर्थव्यवस्था और नागरिकों को सेफ रखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा राहत पैकेज देने का ऐलान किया है। इस स्कीम के जरिए अमेरिकी वर्कर्स को नकद भुगतान मिलेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन मेनुचिन ने मंगलवार को अमेरिकी वयस्कों को 1,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 74 हजार रुपये) तक के चेक भेजने का प्रस्ताव दिया है। इस राहत पैकेज के लिए सरकार को कुल 1 लाख करोड़ डॉलर खर्च करने होंगे। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सीधे फायदा मिलेगा। क्योंकि सैकड़ों अरब डॉलर का निवेश होगा।

बता दे, कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकार UBI से इस वक्त लाखों वर्कर्स की मदद कर सकती है, जो कोरोना की वजह से बिना तनख्वाह के होम आइसोलेशन में रहने को मजबूर हैं। ऐसे लोगों के लिए UBI एक बड़ा सहारा हो सकती है। UBI किसी राज्य में प्रत्येक वयस्क के लिए बिना शर्त नियमित पेमेंट का एक ऑप्शन है।