कोरोना वायरस : चीन, इटली को पछाड़ टॉप पर पहुंचा अमेरिका, 85,088 लोग संक्रमित

कोरोना वायरस (Coronavirus) से मार्च में पूरी दुनिया के 4 लाख लोग संक्रमित हुए है। चीन के वुहान शहर में सबसे पहले दस्तक देने वाले इस वायरस ने पूरी दुनिया का भ्रमण कर लिया है और जो-जो इसके रास्ते आया इसने हर किसी को अपने चपेटे में ले लिया। मरने वालों की संख्या 24 हजार का आंकड़ा पार कर गई है तो संक्रमित लोगों की संख्या 5,38,693 है। अमेरिका, चीन, इटली, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और साउथ कोरिया टॉप 10 प्रभावित देशों में हैं और दुनिया के 538,693 संक्रमित लोगों में 4 लाख लोग इन्हीं देशों में हैं। वहीं, मृतकों की बात करें तो 24 हजार में से 20 हजार लोगों की मौत इन्हीं देशों में हुई है।

इस संकट की घड़ी में कई देश बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इनमें विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी शामिल है जिसने चीन और इटली को पछाड़ दिया है। पीटीआई ने वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक बताया है कि अमेरिका में एक सप्ताह पहले सिर्फ 8,000 कन्फर्म केस थे, जो आज 85,088 तक पहुंच गया है। यह एक सप्ताह में 10 गुना बढ़ा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितनी तेजी से पूरी दुनिया में पैर पसार रहा है। वहीं अगर इस वायरस की वजह से होने वाली मौत का आकड़ा देखे तो अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 263 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में अमेरिका में कोरोना से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह अमेरिका में गुरुवार तक कुल 1,290 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि करीब 2,000 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 16,000 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।