कोरोना वायरस : देश में अब तक 724 केस, 19 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्‍या शुक्रवार शाम तक 724 हो गई है। साथ ही इससे 19 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (MHA) ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके यह जानकारी दी। ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 75 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस दौरान 4 मौतें हुई हैं।

ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के इलाज के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पब्लिक सेक्‍टर यूनिट (पीएसयू) को 10 हजार वेंटिलेटर मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (BEL) को अगले 1-2 महीने में 30 हजार वेंटिलेटर खरीदने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में इनकी संख्‍या 40,000 हो जाएगी। ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के मुताबिक देश की 1.4 लाख कंपनियों ने सरकार की अपील पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है।

उन्‍होंने जानकारी दी कि देश में नेशनल टेलीमेडिसिन गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके मुताबिक अपने घरों में मौजूद डॉक्‍टर भी मरीजों को सेवाएं मुहैया करा सकते हैं। हम देश के लोगों से आग्रह करते हैं कि वे इसका लाभ उठाएं।