राजस्थान में 54 फीसदी से ज्यादा 60+ उम्र के बुजुर्गों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जहां आज 3500 से ऊपर मामले सामने आए हैं। लेकिन वहीँ राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर हैं और हर दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हो रहा हैं। राजस्थान में वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से ऊपर जाता जा रहा है। वैक्सीनेशन के मामले में 60+ उम्र के लोग सबसे आगे रहे हैं जहां 54 फीसदी से ज्यादा बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई हैं।गुरुवार देर शाम तक पूरे राज्य में 1.33% फीसदी आबादी को टीके की दोनों डोज लग चुकी है। कैटेगिरी वाइज देखे तो टीका लगवाने में 60+ उम्र के बुजुर्ग सबसे आगे हैं। राज्य में अब तक लगभग 42.15 लाख से ज्यादा लोग टीके की पहली डोज लगवा चुके हैं, जो कुल वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का 54 फीसदी से ज्यादा है।

जिलेवार वैक्सीनेशन की बात करें तो हनुमानगढ़, सिरोही और सीकर को छोड़ दें तो सभी जिलों में एक फीसदी से ज्यादा आबादी को टीका लग चुका है, जबकि जैसलमेर और बारां ऐसे जिले हैं, जहां 2 फीसदी से ज्यादा आबादी को दोनों डोज लग चुकी है। जैसलमेर में सबसे ज्यादा 2.56 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो चुका है। वहीं टीकाकरण में सबसे नीचले पायदान पर अभी भी हनुमानगढ़ ही है, जहां 0.64% आबादी को ही टीका लगा है।