राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर हो रहा कोरोना टीकाकरण, प्रतिदिन लग रही 1.50 लाख लोगों को वैक्सीन

कोरोना के तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच जितना ज्यादा हो सके वैक्सीनेशन करना जरूरी हैं ताकि इसे रोका जा सके। ऐसे में सभी की नजरें राजधानी दिल्ली पर भी टिकी रहती हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी हुई हैं और हर दिन करीब 1.50 लाख लोगों का टीकाकरण हो रहा है। पिछले दस दिन में करीब 14 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक कुल एक करोड़ 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 72 फीसदी को पहली वैक्सीन लगी है। विभाग के मुताबिक, वैक्सीन की आपूर्ति अगर इसी प्रकार होती रही तो अगले दो माह के भीतर सभी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक एक करोड़ छह लाख लोगों को पहली और 44 लाख को दूसरी खुराक लग गई है। टीका लेने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। करीब 75 फीसदी युवाओं को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। इसके बाद 44 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या है। जिलावार टीकाकरण की बात करें तो इसमें उत्तर-पश्चिमी जिला टीकाकरण में अव्वल है। यहां 12 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों को टीके की पहली और पांच लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दूसरी डोज लग चुकी है। वहीं, उत्तर-पूर्वी जिला में टीकाकरण काफी कम हुआ है। यहां मात्र छह लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों को टीके की पहली और दो लाख 17 हजार से ज्यादा लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी है।

भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 74 करोड़ के पार

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुए 8 महीने पूरे होने वाले हैं। यहां इस साल 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। भारत हर दिन कोरोना वैक्सीनेशन में एक नई उपलब्धि हासिल कर रहा है। देश भर में रविवार तक कुल 74 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम, लक्षद्वीप, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव में 100% 18+ आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।