वैक्सीन लगाने के मामले में राजस्थान रहा देश में सबसे आगे, हर पांचवें व्यक्ति को लगा टीका

कोरोना के इस कहर के बीच देशभर में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चलाया जा रहा हैं। देशभर में अबतक करीब 16.7 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं जिसमें से करीब 3.41 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं जो कि कुल का 2.5 फीसदी हैं। बात करें राजस्थान की तो वैक्सीन लगाने के मामले में राजस्थान देश में सबसे आगे हैं। यहां लगभग 1.41 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस हिसाब से राजस्थान में हर पांचवें व्यक्ति को कोरोना का टीका लगा है। लेकिन यही रफ्तार रही तो करीब साढ़े 7 करोड़ प्रदेशवासियों को टीका लगाने में करीब दो साल लग जाएंगे। टीका लगाने में दूसरे नंबर पर गुजरात है। वहां अब तक 1.40 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है।

राजस्थान में कोरोना : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केसों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।