उत्तराखंड में कोरोना के कहर को कम करने के लिए वैक्सीनेशन को तेज करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सोमवार को कोविड टीकाकरण महाभियान चलाने जा रहा हैं जहां दो हजार केंद्रों पर वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि टीकाकरण महाभियान के लिए जिला स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जिलों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज उपलब्ध है।
प्रदेश में अब तक 96 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 43 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 1.6 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 74 लाख लोगों को पहली और 32.51 लाख को वैक्सीन को दोनों डोज लगी है। प्रदेश सरकार ने दिसंबर तक प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। राज्य के पास पर्याप्त वैक्सीन होने के बाद भी टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ी है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 60 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज लगानी होगी लेकिन वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 25 से 30 हजार वैक्सीन डोज लग पा रही है। कोरोना के लिहाज से सुखद रहा रविवार, नहीं गई किसी संक्रमित की जान
कोरोना के बढ़ते-घटते आंकड़ों के बीच उत्तराखंड के लिए रविवार कोरोना के लिहाज से सुखद रहा जहां आज किसी भी संक्रमित मरीज की जान नहीं गई। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई है। रविवार को 11720 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते 24 घंटे में छह नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि सात मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 172 पहुंच गई है।