कोरोना वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 21 जून से 3 जुलाई के बीच 6.77 करोड़ लोगों को लगा टीका

देश में कोरोना वैक्सीन अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो 21 जून से 3 जुलाई के बीच भारत में 6.77 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। वैक्सीनेशन का यह आंकड़ा 8 जून से 20 जुलाई की तुलना में 67% अधिक है। 21 जून से शुरू हुए बड़े स्‍तर पर टीकाकरण के बाद से अब तक रोजाना औसतन वैक्‍सीन की 52।08 लाख डोज लगाई जा रही हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 14,81,583 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,28,92,046 हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में केंद्रीयकृत टीका और वितरण नीति अपनाए जाने से रिकॉर्ड संख्‍या में टीका लगाए जा रहे हैं। देश में 16 फरवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था, लेकिन तबसे लगाई गई कुल वैक्‍सीन की डोज का 20% हिस्‍सा इन दो हफ्तों में लगाया जा चुका है।

चार टीके उपलब्‍ध हो जाएंगे

सीएनएन न्‍यूज18 की खबर के अनुसार मॉडर्ना वैक्‍सीन का पहला बैच अगले कुछ हफ्तों में भारत आ सकता है। जब ये आ जाएगी तो भारत में पास वैक्‍सीन लगवाने के रूप में चार टीके उपलब्‍ध हो जाएंगे। इनमें कोवैक्सिन (Covaxin), कोविशील्‍ड (Covishield), स्‍पूतनिक वी (Sputnik V) और मॉडर्ना शामिल होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने हाल ही में यह भी जानकारी दी है कि जल्‍द ही देश में फाइजर वैक्‍सीन भी आने वाली है।

इससे पहले फाइजर कंपनी के सीईओ अल्‍बर्ट बोर्ला ने जून में कहा था कि उनकी फर्म भारत सरकार से मंजूरी लेने के लिए अंतिम चरणों में है। उनका यह भी कहना था कि जब उसे मंजूरी मिल जाएगी तो इसी साल के अंत तक कंपनी भारत में एक अरब वैक्‍सीन डोज उपलब्‍ध करा देगी।