अलवर : कोरोना की इस दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज सामने आए एक दिन के सबसे ज्यादा मामले

कोरोना की दूसरी लहर लगातार अपना असर दिखा रही हैं और वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए। आज सोमवार को अलवर में कोरोना के 701 नए मामले सामने आए हैं जो अबतक के एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। जिसमें से सबसे अधिक अलवर शहर से 280 कोरोना पॉजिटिव आ गए। आंकड़ों साफ पता लग रहा है कि अब गांवों में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा है। ये आंकड़े साफ चेता रहे हैं कि कोरोना की 100 प्रतिशत गाइडलाइन की पालन नहीं हुई तो पीछा छोड़ना तो दूर दिनों दिन बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्त में लेता रहेगा।

विशेषज्ञ चेता रहे हैं कि कोरोना की इस दूसरी लहर में अधिक गंभीर मरीज आने लगे हैं। युवा और बच्चों की पॉजिटिव संख्या कई गुना बढ़ी है। अब धीरे-धीरे अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड मिलना मुश्किल होने लगा है। जयपुर में अस्पताल फुल हैं। कुछ दिन बाद अलवर में भी बेड नहीं मिल सकेंगे।

कहां से कितने पॉजिटिव मिले

अलवर शहर- 280, किशनगढ़बास-83, मुण्डावर-78, तिजारा-49, मालाखेड़ा-28, कोटकासिम-27, भिवाडी-23, लक्ष्मणगढ़-22, रामगढ़-21, खेरली-20, बानसूर-19, शाहजहांपुर-16, रैणी-3, बहरोड़-3, थानागाजी-2