उदयपुर : कोरोना ने फैलाया अपना जाल, सामने आए 123 नए राेगी, बिना मास्क सामान बेचने पर दुकान सीज

बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 1350 मामलें सामने जिसने सभी की नींद उड़ा दी, उदयपुर की बात करें तो यहां बीते दिन 123 नए रोगी सामने आए। बुधवार काे 112 मिले थे। ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती संक्रमित हिरणमगरी निवासी 68 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। अब तक 223 संक्रमितों की मौत चुकी है। सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब शहर में कुल एक्टिव केस 810 हाे गए हैं। यह पूरे काेराेना काल में सबसे ज्यादा हैं। इनमें से 587 हाेम आइसोलेट हैं अाैर 223 अस्पतालों में भर्ती हैं। इस खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने अब सख्ती और बढ़ा दी हैं। गाइडलाइन तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। गुरुवार काे कलेक्टर चेतन देवड़ा ने आदेश दिए कि जाे भी दुकानदार बिना मास्क पहने ग्राहक काे सामान देता दिखाई दे, उसकी दुकान सीज कर दी जाए। साथ ही अब आयोजकों काे समारोह में बुलाने वालों की जानकारी संबंधित उपखंड अधिकारियों काे मेल करनी हाेगी।

कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि अब 73 संक्रमित शहरी और 50 ग्रामीण क्षेत्र में निकले हैं। हनुमान नगर मनवाखेड़ा में 45 वर्षीय पुरुष आयुर्वेद चिकित्सक, 45 वर्षीय महिला चिकित्सक, प्रभात नगर सेक्टर-5 और सेक्टर-14 में 50-50 वर्षीय नर्स, जेपी नगर सेक्टर-8 में 37 वर्षीय, दुर्गा कॉलोनी नीमचखेड़ा में 40 नर्स, सज्जन नगर मल्लातलाई में 21 वर्षीय लैब टेक्नीशियन, शांति नगर सेक्टर-7 में 36 वर्षीय, पुलिस लाइन टेकरी में 58 वर्षीय पुलिसकर्मी, नॉर्थ सुंदरवास में 33 वर्षीय शिक्षिका, केशव नगर में 39 वर्षीय शिक्षिका, विद्यानगर सेक्टर-4 में 55 वर्षीय शिक्षक, गोवर्धन विलास में 37 वर्षीय शिक्षिका, हाशमी अपार्टमेंट फतहपुरा में 46 वर्षीय शिक्षिका व झाड़ोल में दो कैदी संक्रमित निकले हैं।