बूंदी : मेडिकल टीम के साथ पीपीई किट पहन RAS परीक्षा देने पहुंचा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी, अलग रूम में की व्यवस्था

आज राजस्थान में RAS परीक्षा आयोजित करवाई गई जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की अलग व्यवस्था की गई थी। बूंदी के बालचंद पाड़ा परीक्षा सेंटर पर भी एक कोविड मरीज ने RAS की परीक्षा दी। हिंडोली निवासी अभ्यर्थी को 108 एंबुलेंस से पीपीई किट में बुधवार सुबह 9:30 बजे परीक्षा केंद्र पर लाया गया। जांच के बाद परीक्षा कमरे में ले जाया गया। इस दौरान मेडिकल स्टाफ सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा। अभ्यर्थी भोपाल एम्स में मेडिकल कर्मचारी है। मंगलवार को जांच के बाद रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर अलग से कमरे की व्यवस्था की और स्टाफ लगाया है। RAS परीक्षा के लिए जिले में 35 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। नैंनवा व हिण्डोली में 4-4, तालेडा में 2, पाटन में दो केन्द्र बनाए गए हैं। शेष केन्द्र बूंदी जिला मुख्यालय पर बनाए गए हैं।

परीक्षा देने पहुंचे 50 फीसदी से भी कम लोग, 3.28 लाख अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

राजस्थान में आज बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती के लिए 2046 सेंटर पर RAS प्री परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई और 1 बजे तक संपन्न हो गई। हैरानी की बात यह रही कि परीक्षा देने 50 फीसदी से भी कम लोग पहुंचे। भर्ती के लिए देशभर के 6 लाख 48 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। लेकिन परीक्षा में 49।37 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में 3 लाख 20 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 3 लाख 28 हजार 147 अनुपस्थित रहे। RAS भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही जयपुर समेत प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में परीक्षा के दौरान सरकार ने नेटबंदी लगा थी। इस दौरान लीज लाइन को छोड़कर समस्त प्रकार की इंटरनेट सेवा बंद रही। दोपहर 1 बजे बाद प्रदेश के शहरों में इंटरनेट सेवा बहाल हुई।