कोरोना लॉकडाउन / दो राज्यों की बॉर्डर पर लोगों को रोकने के लिए बनाई दीवार

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन (Lockdown) का लोग पालन नहीं कर रहे है और बेवजह एक राज्य से दूसरे राज्यों में आ जा रहे है। जिसकी वजह से संक्रमण को फैलने का खतरा बना हुआ है। हालाकि, सरकार द्वारा लोगों को ऐसा करने से रोका जा रहा है लेकिन इसके बावजूद लोग लॉकडाउन में घूम रहे है।

लोगों को रोकने के लिए बनाई दीवार

कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए तमिलनाडु ने आंध्र प्रदेश से लगी सीमा पर दीवार बनवा लिया है। तमिलनाडु के वेल्लोर और आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले के बीच पांच फ़ीट लंबी इस दीवार को गाड़ियों के आने जाने पर रोक लगाने के उद्देश्य से बनाया गया है। वेल्लोर ज़िले के एक अधिकारी ने बताया कि इसके ज़रिए प्रवासी मजदूरों के आने जाने पर रोक लगाने में मदद मिलेगी क्योंकि ये लोग मान्य पास के ज़रिए इधर से उधर आ जा रहे हैं।

अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है, 'मेन बॉर्डर वाली सड़क पर तो ऐसे लोगों को रोकना आसान है लेकिन बिना नोटिस वाली रिमोट जगहों से लोग इधर से उधर जा रहे हैं।' हालांकि, स्थानीय मीडिया से कुछ अधिकारियों ने बताया है कि दोनों राज्यों के बीच गाड़ियों के आने जाने पर रोक के लिए यह अस्थायी प्रावधान किया गया है।