अलवर : कर्फ्यू के बावजूद बेकाबू हो रहा कोरोना, 650 नए संक्रमितों के साथ तीन लोगों की मौत

अलवर जिले में कर्फ्यू के बावजूद कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं जहां मंगलवार को 650 नए संक्रमितों के साथ ही तीन लोगों की मौत भी हुई। संक्रमण की रफ्तार 15 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुकी है। जो अब तक की सर्वाधिक है। गंभीर मरीज ज्यादा आना चिंताजनक है। सबसे अधिक अलवर शहर में 284 नए मरीज आए हैं जो कोरोना काल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले पांच दिनों से कोरोना गांवाें में भी तेजी से फैलने लगा है। जिले में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केस 4 हजार 135 हो चुके हैं। जिसमें से 3 हजार 799 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। 137 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं। 40 आईसीयू और 16 मरीज वेंटीलेटर पर हैं।

अलवर शहर के अलावा तिजारा, भिवाड़ी, किशनगढ़बास, मुण्डावर के बाद अब बानसूर, लक्ष्मणगढ़, बहरोड़ सहित अधिकतर जगहों पर कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस रफ्तार को रोकने के लिए सबको कर्फ्यू का पालन करना होगा। बाहर आने वालों को मास्क अनिवार्य लगाना होगा।

राजस्थान में हर सातवां सैंपल संक्रमित, 64 लोगों की मौत और 12,201 नए मामले

कोरोना हर दिन अपने रिकॉर्ड बना रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बेतहाशा बढ़ता ही जा रहा हैं। राजस्थान में हर सातवां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा हैं जो उसकी भयावहता को दर्शाता हैं। बात करें बीते 24 घंटों के मामले की तो रिकॉर्ड 12,201 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की जान चली गई। जयपुर, जोधपुर कोटा में आज भी एक हजार से ऊपर केस मिले हैं। राज्य में पहली बार 85,843 सैंपल की एक दिन में जांच की गई। यह अब तक लिए गए एक दिन के सैंपल में सबसे ज्यादा है। इन सभी सैंपल में हर 7वां जांच में पॉजिटिव निकला है। इसी कारण राज्य में आज संक्रमण की दर 14.21% दर्ज की गई।