राजस्थान में पिछले 13 दिनों में मिले 16,074 कोरोना मरीज, 141 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 33 में से 32 जिलों में नए रोगी मिले। प्रदेश में 1 हजार 355 नए रोगियों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 77 हजार 370 हो गया है। वहीं, 12 मौतें भी हुईं और मृतकों की संख्या 1017 तक पहुंच गई। गुरुवार को सभी 33 जिलों में मरीज मिले थे। शुक्रवार को काेरोना से जान गंवाने वालों में जयपुर के 3, जोधपुर के 2 और कोटा, नागौर पाली जालौर बीकानेर, अलवर और अजमेर का 1-1 शामिल है। बता दें कि लगातार 13वां दिन है, जब प्रदेश में 1 हजार 300 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इन 13 दिनों में ही 16 हजार 74 मरीज बढ़ चुके हैं। वहीं, मौतों की संख्या में 141 की बढ़ोतरी हुई है। 16 अगस्त तक कुल 61 हजार 296 मरीज मिले थे। वहीं, मौतों का आंकड़ा 876 था।

वहीं, राहत की बात ये है कि शुक्रवार को 1 हजार 448 मरीज ठीक हुए और 1 हजार 433 को डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 62 हजार 33 तक पहुंच गई है।

रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी

रिकवरी रेट अब 80% से भी ऊपर यानी 80।17% तक पहुंच गई है। पिछले 13 दिन के अंदर रिकवरी रेट भी 4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 16 अगस्त को यह दर 76.03% थी। अस्पतालों में भर्ती रोगियों की संख्या 14 हजार 320 हो गई है। वहीं, प्रवासी संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार 307 है। प्रदेश में अब तक 22.54 लाख लोगों की जांच हो चुकी है और मृत्यु दर 1.31% है।

32 जिलों में नए संक्रमित मिले

जिला - रोगी
जयपुर - 237
जोधपुर - 195
कोटा - 133
बीकानेर - 5
सिरोही - 55
भीलवाड़ा - 52
झालावाड़ - 50
अलवर - 49
सीकर - 42
अजमेर - 40
पाली - 39
नागौर - 37
चूरू - 34
उदयपुर - 31
बूंदी - 27
बाड़मेर - 24
टोंक - 23
डूंगरपुर - 23
चित्तौड़गढ़ - 21
राजसमंद - 21
भरतपुर - 20
बांसवाड़ा - 19
हनुमानगढ़ - 19
श्रीगंगानगर - 18
दौसा - 15
जैसलमेर - 14
प्रतापगढ़ - 13
स।माधोपुर - 13
बारां - 11
झुंझुनूं - 8
धौलपुर - 5
करौली - 2