आधी आबादी को वैक्सीन लगाने के बावजूद अमेरिका में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, लागू होंगे नए प्रतिबंध

अमेरिका में कोरोना संक्रमण (America Corona Cases) के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने शुक्रवार कहा कि कोरोना वायरस के मामले अधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के कारण तेजी से बढ़ रहे हैं। बाइडेन ने कहा कि ऐसी पूरी संभावना है कि नई पाबंदियां और दिशा निर्देश लागू किए जाएं। राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या अमेरिकी लोग स्वास्थ्य अधिकारियों की नई सिफारिशों और नए प्रतिबंधों का सामना कर सकते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'इसकी पूरी संभावना' है। हालांकि बाइडेन ने ये स्पष्ट तौर पर नहीं बताया कि सरकार कौन से कदम उठाएगी।

राष्ट्रपति बाइडेन ने ये भी बताया कि टीकाकरण के मामले में गुरुवार का दिन देश के लिए ‘काफी अच्छा’ था। उन्होंने कहा, 'कम से कम दस लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।'

सरकारी अधिकारी धीमी गति से चल रहे टीकाकरण को तेज करने की कोशिशों में लगे हैं। बाइडेन का कहना है कि उन्हें इस बात की आशा है कि लोग अब वैक्सीन के महत्व को समझने लगे हैं। अमेरिका में इसी हफ्ते ये ऐलान किया गया था कि जिन लोगों को वैक्सीन लग गई है, उन्हें भी कुछ परिस्थितियों में मास्क जरूर लगाकर रखना होगा। वैक्सीनेट लोगों को संक्रमण के अधिक मामलों वाले इलाकों में इंडोर में भी मास्क लगाना जरुरी होगा।

इसके साथ ही लाखों सरकारी कर्मियों के लिए भी नियम सख्त कर दिए गए हैं। इन कर्मियों को या तो वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क पहनना होगा, नहीं तो रोज अपनी कोरोना जांच करानी होगी। फिर चाहे ये लोग संक्रमण के कम मामलों वाले इलाके में ही क्यों ना हों।

कोरोना वायरस से दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अभी भी अमेरिका पहले स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 3,56,89,184 कोरोना केस सामने आ चुके है वहीं, 2,965,2,042 मरीज ठीक हो चुके है। इस वायरस के चलते अमेरिका में 629,072 मौते हो चुकी है। अमेरिका में टीकाकरण शुरू होने के कुछ समय बाद वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए मास्क हटाने का नियम लागू हुआ था लेकिन मामले बढ़ने पर अब एक बार फिर मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है।