राजस्थान : 16 दिन में दोगुने हुए एक्टिव केस, आज फिर आए 200 से ज्यादा कोरोना मरीज

राजस्थान लगातार कोरोना का सामना कर रहा हैं जहां फिर से आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं और 16 दिन के अंदर एक्टिव केस दोगुने हो गए। आंकड़े की बात की जाए तो आज मंगलवार को लगातार 6ठे दिन 241 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इस बीच डूंगरपुर में आज एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो गई। मरीज अधिक आने के साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां एक्टिव केस सबसे ज्यादा तेजी से बढ़े हैं। प्रदेश में फरवरी अंत तक जहां 1308 एक्टिव केस थे, वे बढ़कर 2661 पर पहुंच गए हैं।

जिलेवार कोरोना मरीजों की बात करें तो सबसे अधिक मरीज उदयपुर में 43 मिले हैं। इसके अलावा जयपुर में 31, कोटा 26, राजसमंद 25, अजमेर 23, बांसवाड़ा 15, जोधपुर 13 और भीलवाड़ा में 11 मरीज मिले हैं। एक्टिव केस में जयपुर में सबसे ज्यादा 516 एक्टिव केस हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर उदयपुर 308 और तीसरे नंबर पर डूंगरपुर में 283 है। जबकि फरवरी तक उदयपुर, डूंगरपुर एक्टिव केसों की संख्या के मामले में क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर आते थे।