उदयपुर के लिए आफत बन रहा कोरोना, सामने आए अब तक के सबसे अधिक 410 मामले

कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई हैं और संक्रमण के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं। बीते दिन लेकसिटी में अब तक के सबसे अधिक 410 पॉजिटिव सामने आए हैं जो आफत को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। लेक सिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले रहा है। दिनों-दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को उदयपुर में इसके बाद उदयपुर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार 791 के आंकड़े पर पहुंच गई है।

उदयपुर में अप्रैल महीना शुरू होते ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी बेलगाम हो गई है। 1 अप्रैल को उदयपुर में 123 संक्रमितसामने आए थे, जो बढ़कर 2 अप्रैल को 136, 3 अप्रैल को 128, 4 अप्रैल को 137, 5 अप्रैल को 198, 6 अप्रैल को 367 और अब 7 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़कर 410 पर पहुंच गया है। इसके बाद उदयपुर में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का औसत भी बढ़कर 214 के आंकड़े पर आ गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले उदयपुर में फरवरी महीने में कोरोना से ग्रसित मरीजों का औसत घटकर 9 पर पहुंच गया था, लेकिन मार्च महीने के समाप्ति के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के ग्राफ में इजाफा हुआ, जिसके बाद अप्रैल में स्थिति बेकाबू जैसी हो गई है।