राजस्थान में आज आई 906 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बीते दस दिनों में 8201 लोग संक्रमित

कोरोना की बढ़ती डर चिंता बढ़ाने का काम कर रही हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। आज बुधवार को 906 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं और बीते दस दिनों की बात करें तो 8201 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा अजमेर और राजसमंद में 1-1 और उदयपुर में 3 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। राजस्थान में पॉजिटिविटी रेट 3 से 9 मार्च के सप्ताह में 1.21 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 24 से 30 मार्च के सप्ताह में 3.16 प्रतिशत हो गई है। इन आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रदेश में जयपुर सहित 10 शहरों में रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही, अब शहरों में बाजार भी रात 9 बजे बंद करवाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस व प्रशासन को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है।

राजस्थान में बुधवार को सामने आए 906 केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 198 कोरोना पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में मिले। इसके बाद कोटा में 162 और उदयपुर में 112 केस आए। अजमेर में 57, अलवर में 22, बांसवाड़ा और दौसा में शून्य, बारां में 10, बाड़मेर में 9, भरतपुर, टोंक और बीकानेर में 1-1, भीलवाड़ा में 40, बूंदी में 5, चित्तौड़गढ़ और झुंझुनूं में 6-6, चुरू और धौलपुर में 8-8, डूंगरपुर में 64, श्रीगंगानगर में 14, हनुमानगढ़ में 28, जैसलमेर में 4, जालोर में 11, झालावाड़ में 20, जोधपुर में 49, करौली में 4, कोटा में 162 , नागौर में 13, पाली में 8, प्रतापगढ़ में 21, राजसमंद में 26, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 3, सिरोही में 2 केस सामने आया।