कोरोना: अमेरिका में एक दिन में सामने आए 24,742 नए केस, वैज्ञानिकों ने जताई 2 लाख 40 हज़ार मौतों की आशंका

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अमेरिका (America) में तेजी से बढ़ रहा है। यहां मंगलवार को 24,742 नए मामले सामने आ चुके है। इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,88,530 तक पहुंच गई है। अगर मौत के आकड़ों पर नजर डाले तो यहां मंगलवार को 748 लोगों की मौत हो चुकी है इसके साथ ही कुल मौत की संख्या बढ़कर अब 3,883 हो गयी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश को तैयार रहने की ज़रुरत है क्योंकि आने वाले दो हफ्ते दर्द और मुश्किलों से भरे होने वाले हैं। बता दे, वैज्ञानिकों ने मंगलवार को बताया कि अगर हालत ऐसे ही रहे तो सिर्फ अमेरिका में इस संक्रमण से 2,40,000 लोग अपनी जान गंवा सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा अब ये फ्लू नहीं रह गया है अब ये खतरनाक स्तर पर है। मैं नकारात्मक नज़र नहीं आना चाहता, ये काफी आसन होता है, मैं लोगों को उम्मीद देना चाहता हूं। आप सभी जानते हैं मैं देश का सबसे बड़ा चीयरलीडर हूं।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस की प्रेस वार्ता में कहा कि हर एक अमेरिकी नागरिक को तैयार रहना होगा क्योंकि आने वाले दिन बेहद मुश्किलों भरे हैं। हम मुश्किलों भरे दो हफ्तों से गुजरने वाले हैं। अमेरिका में संक्रमितों के मुकाबले ठीक हो रहे लोगों की संख्या भी काफी कम सिर्फ 6,461 है। जबकि 3,988 लोग अब भी वेंटीलेटर्स के सहारे हैं। ट्रंप पर लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने के आरोप भी लग रहे हैं।

ट्रंप के बाद इस प्रेस वार्ता में कोरोना टास्क फ़ोर्स से जुड़े हेल्थ ऑफिशियल ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को समझाने की कोशिश की। वैज्ञानिकों ने जोर दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन करने पर अभी भी लाखों मौतों से बचा जा सकता है। हालंकि ट्रंप के साथ मौजूद डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स ने ये कहा कि तमाम उपायों के बावजूद भी अमेरिका में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख से 2 लाख 40 हज़ार तक हो सकता है। ये वियतनाम युद्ध से भी ज्यादा बड़ी त्रासदी साबित होगी। डॉक्टर ब्रिक्स ने कहा, अभी भी कुछ नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण के ख़तरे को लेकर कोताही बरत रहें हैं और हमारा अनुमान है कि मौतों का आंकड़ा इस रेंज के भीतर हो सकता है।