दुनिया को फिर से सताने लगा कोरोना का डर, एक हफ्ते में 21 फीसदी बढ़ी मौतें और आठ फीसदी नए मामले

कोरोना ने पूरी दुनिया पर कहर बरपाया हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा हैं और नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से जानकारी दी गई हैं कि कोरोनो वायरस महामारी से दुनिया भर में मौतें पिछले एक हफ्ते में 21 फीसदी बढ़ी हैं। इनमें से 69,000 मौत अमेरिका और दक्षिणपूर्व एशिया में हुई। वहीं दुनियाभर में कोविड-19 मामलों में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है। औसतन हर दिन 5,40,000 मामले रोजाना सामने आए। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और भारत में सामने आए हैं। माना जा रहा है कि मामलों के इस तरह तेजी से बढ़ने के पीछे कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के फैलने को वजह माना जा रहा है। जो काफी तेजी से फैलता है।

दुनियाभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19.4 करोड़ हो गई है। वहीं अब तक 41.93 लाख लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इस वक्त भी दुनिया में 1.41 करोड़ कोरोना के एक्टिव केस हैं। WHO ने कहा कि अगर इस तरह से केस बढ़ते रहे तो अगले दो हफ्तों में दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच सकती है। डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि यूरोप को छोड़कर सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। वैश्विक संगठन ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार हैै लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए।